जीवन मे लाख गलतियाँ है मैने की,
इन ममता भरी आँखों मे आँसू, है मैने दिए,
पर तूने गले लगाकर मुझे हमेशा माफ किया,
राह पर डटे रहकर मंजिल को हासिल करना है सिखाया।
हैरान हूँ मै एसी निष्ठा और करुणा भाव देखकर,
कैसे कोई खुश रह सकता है इतना सहकर,
छमा माँगती हूँ मै, हाथ जोङकर तेरे नरम दिल से,
भर दे मुझे भी तेरे लाड और प्यार से।
हजारो दुखङे तूने मेरे सुने, उलझने मेरी तूने सुलझाई,
कभी अपने गम भी तो बयाँ कर,
वो सुनहरा गीत गाकर हमे आशान्वित कर,
उस बंद बक्से मे दबी आशाओं को उजागर कर।
हमारे गम मे रोने वाला, हमारी खुशियो मे हँसने वाला,
एक सुंदर चेहरा, सारे जहाँ से निराला,
हे ईश्वर! जीवन मे कभी कुछ दे न दे,
यह माँ का साया कभी न हटने देना।
बहुत एहसान है तेरे मुझ पर,
सोचती हूँ क्या कभी चुका पाऊँगी,
गनीमत होगी उस खुदा की अगर, तेरा एक भी ख्वाब
मै हकीकत मे बदल पाऊँगी।
इन ममता भरी आँखों मे आँसू, है मैने दिए,
पर तूने गले लगाकर मुझे हमेशा माफ किया,
राह पर डटे रहकर मंजिल को हासिल करना है सिखाया।
हैरान हूँ मै एसी निष्ठा और करुणा भाव देखकर,
कैसे कोई खुश रह सकता है इतना सहकर,
छमा माँगती हूँ मै, हाथ जोङकर तेरे नरम दिल से,
भर दे मुझे भी तेरे लाड और प्यार से।
हजारो दुखङे तूने मेरे सुने, उलझने मेरी तूने सुलझाई,
कभी अपने गम भी तो बयाँ कर,
वो सुनहरा गीत गाकर हमे आशान्वित कर,
उस बंद बक्से मे दबी आशाओं को उजागर कर।
हमारे गम मे रोने वाला, हमारी खुशियो मे हँसने वाला,
एक सुंदर चेहरा, सारे जहाँ से निराला,
हे ईश्वर! जीवन मे कभी कुछ दे न दे,
यह माँ का साया कभी न हटने देना।
बहुत एहसान है तेरे मुझ पर,
सोचती हूँ क्या कभी चुका पाऊँगी,
गनीमत होगी उस खुदा की अगर, तेरा एक भी ख्वाब
मै हकीकत मे बदल पाऊँगी।
Comments
Post a Comment