Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2015

वो जैसा है, वैसा रहने दो

वो जैसा है, वैसा रहने दो दूसरो की चिंता छोङ, उसे एक बार गिरने तो दो आगे बढते हुए वह चोट भी खाएगा पर एक बार उसे चलने तो दो। वो जैसा है, वैसा रहने दो पछतावे, गिले, शिकवे- दिल मे लाने तो दो खुशियों की राह पर गम तो होंगे ही पर एक बार उसे खङे होने तो दो। वो जैसा है, वैसा रहने दो शैतानों की इस भीङ मे शायद वो आज बिखर जाए अंदर का इंसान शायद कही सिमट जाए पर एक बार उसे खुद को खोने तो दो। वो जैसा है, वैसा रहने दो आज नींद मे देखे उस सपने ने उसे जीवंत करा है विफलता का खौफ भी दिल मे जगह बना रहा है पर एक बार आज उसे सपना देखने तो दो। वो जैसा है, वैसा रहने दो जीवन से थक कर शायद आज वह अपना संयम खो दे तूफान भरे समंदर मे आज शायद वो हिम्मत हार जाए पर एक बार उसे इस समंदर मे अपनी नौका की सैर करने तो दो। वो जैसा है, वैसा रहने दो शायद वह उन अपेक्षाओं पर खरा ना उतर पाए बेबस होकर आज शायद वह हिम्मत हार जाए अगर हाथ ना बढा पाओ मदद का पर ना काँट देना उस उङते पंक्षी का आज एक बार उसे खुले आसमान मे साँस लेने तो दो। हक किसने है दिया तुम्हें उसे कुचलने का जमीन से उग रहे उस पौधे को पेङ ना

Let Us..

Long live the pioneers Rebels and mutineers Go forth and have no fear Come close the end is near Come, let us go to a place unknown, where we won’t be ourselves anymore. Let us pen unlyrical songs and create magic from our madness. Come, let us wander with no fancy ornaments or gizmos beside, that could throw off our creativity. Yes, breathe, and roll down the hills. Come, come and stare the dead fallen leaves incessantly. Stop befooling ourselves and face the truth instead. Shriek out loud and let your wicked grief out. And yes, don’t forget to wear your heart on your sleeve. Let us peer the bountiful nature and drink its pleasures. Just for a stretch, can we be our own selves, not hungry for anyone’s acceptance? Come, let us rip ourselves wide open and leave ourselves naked. Let that trembling anger out in the woods for the nature to soak. Come and be an observer, and let the nature govern us. Run; run until these knees turn green. Let us breathe this freedom and feed